अमेठी
थाना क्षेत्र अन्तर्गत देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो बाईक सवार को कुचलते हुए टीन शेड में संचालित आटा चक्की में घुस गई। उसकी चपेट में आने से एक बाईक सवार गंभीर रूप घायल हो गया जबकि एक अन्य बाइक और दो साईकिल चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।पुलिस ने चालक और बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दरअसल पूरी घटना अमेठी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अमेठी-दुर्गापुर रोड पर भरेथा पूरे गनेश लाल के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर सड़क पर घर जा रहे वाईक सवार नीरज शुक्ल (25 वर्ष) की बाईक यूपी-36-पी-4174 को ठोकर मारते हुए आटा चक्की के अंदर घुस गई। जिससे पिलर टूट कर बैठ गया वहीं बोलेरो की चपेट में आकर एक दूसरी बाईक और यमुना प्रसाद यादव निवासी हथकिला,राजाराम निवासी पूरे चौबे दो अन्य साईकिल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हादसे में बाईक सवार नीरज शुक्ला पैर टूटने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका उपचार के लिए सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया गया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची अमेठी पुलिस ने चालक को छुड़ाकर अपनी हिरासत में ले लिया और गाड़ियों को थाने भेज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।इस सम्बन्ध में अरूण द्विवेदी ने बताया घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है घटना की तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।