अमेठी।
प्लेसमेंट अधिकारी कौशल विकास मिशन/आईटीआई गौरीगंज अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शाहगढ़ विकासखंड अंतर्गत निषादराज अखंडानंद महाविद्यालय किटियांवा परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र व विशिष्ट अतिथि प्रबंधक/संस्थापक निषादराज अखंडानंद महाविद्यालय शिवप्रसाद कश्यप ने शुभारंभ किया गया। पूर्व विधायक ने समस्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने एवं रोजगार मेले आयोजित करने के उद्देश्य के बारे में बताते हुए अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाए। आज रोजगार मेले में 04 प्लेसमेंट कम्पनियों में ऊषा सिलाई मशीन, पुखराज हेल्थ केयर, एसआईएस सिक्योरिटी तथा Green Call के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 185 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 96 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। रोजगार मेला कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 10 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया कार्यक्रम के दौरान जिला प्रबंधक मृत्युंजय तिवारी, विवेक द्विवेदी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे
।