जगदीशपुर अमेठी
जगदीशपुर सीएचसी केंद्र में सोमवार को आशाओं का HBNC विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल HBNC कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आशाओं को प्रत्येक नवजात शिशु के घरों का 7 बार क्रमशः 1,3,7,14,21,28 एवम 42वें दिन भ्रमण करके नवजात का वजन ,तापमान हाथ धुलना बुखार एवं खतरे के लक्षण की पहचान एवम आवश्यक प्ररामर्श देना है ताकि नवजात शिशुओं की असमय में होने वाली मृत्यु को कम किया जा सके। सी एच सी अधीक्षक डाक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि जगदीशपुर में 224 आशाओं के सापेक्ष अभी तक 166आशाएं ही एचबीएनसी के तहत प्रशिक्षित थी दो बैच के प्रशिक्षण में 48और आशाओं को 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है उक्त प्रशिक्षण के अवसर पर समस्त प्रशिक्षक एवम एनजीओ प्रशिक्षक मौजूद रहे