जगदीशपुर अमेठी
विभिन्न जगहों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर जगदीशपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जहां जामो हाइवे चौराहे से दिन में तीन बजे के आसपास तीन अभियुक्तों
मो0 शादाब ,नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र ,प्रमोद कुमार उर्फ कन्हैया वर्मा को पकड़ लिया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम में जगदीशपुर प्र0नि0 राकेश सिंह एवं उनकी टीम व एसओजी के निरी0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा की टीम शामिल रही ।हिरासत में अभियुक्तों के पास से पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में चोरी किये गये वाहन, करीब बीस लाख के इलेक्ट्रानिक उपकरण मोबिल आयल व मैदा व रुपये बरामद हुआ ।कड़े गए सभी अभियुक्तों का विभिन्न थानों में आपराधिक इतिहास है। इस गैंग ने अलग-अलग थाना एरिया से महीनों में लाखों के उपकरणों की चोरी की है। इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। प्रेस नोट के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्तों में मो0 शादाब पुत्र मो इलियास निवासी जौनपुर, नागेन्द्र उर्फ राजेन्द्र पुत्र छोटेलाल नि0 पिपरील थाना सरपतहा जनपद जौनपुर एंव प्रमोद कुमार उर्फ कन्हैया वर्मा पुत्र पंचमलाल वर्मा नि० बनगवाडीह गोविन्द पुर थाना अखण्ड नगर जनपद सुलतानपुर एक गैंग के रूप में कार्य करते हैं और वह पहले भी कई बार जेल जा चुके है। थाना जगदीशपुर 20 अदद मो0 फोन के आधार पर जगदीशपुर थाने पर अभियोग पंजीकृत कर सभी को न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है।