इन्हौना अमेठी
अमेठी में दो पक्षों के बीच चल विवाद में सुलह समझौता कराने जाना प्रधान पति पर के लिए जानलेवा साबित हुआ जहां आक्रोशित एक पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया । हमले में प्रधानपति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सिंहपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। वहीं इस दुस्साहस वारदात मे प्रधानपति की मौत के बाद गांव में जबरदस्त तनाव है। जिसे लेकर बड़ी संख्या में जिले की पुलिस बल को तैनात किया गया है।पूरी घटना इन्हौना थाना क्षेत्र के करनगांव गांव की है। जहां बुधवार दोपहर फकीर बिरादरी के राजू और टिल्लम के बीच दरवाजा लगाने को लेकर विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों विवाद चलता रहा। जिसके बाद किसी ने प्रधान पति को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों पक्षों में समझौता कराने प्रधानपति रिजवान अहमद अपने ड्राइवर और सहयोगी रामधनी पासी के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही धारदार हथियार से लैस राजू ने रिजवान और रामधनी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राजू के हमले में प्रधानपति रिजवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामधनी गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले में थाना इन्हौना पुलिस ने मृतक के भाई उबैद अहमद की तहरीर पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है।
एसपी इलामारन जी० बोले
वहीं इस सम्बन्ध में एसपी इलामारन जी० ने बताया कि दो पक्षों में नया दरवाजे लगाने के विवाद में सुलझाने प्रधान का पति रिजवान अहमद गया था जहां कहासुनी मारपीट में हुए जानलेवा हमले में उसकी मौत हो गई। और उनका साथी रामधनी घायल हो गया जिसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।मामले में शांति व्यवस्था कायम कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।