जगदीशपुर अमेठी
अमेठी एसपी के अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगायें जा रहे अभियान के क्रम में जगदीशपुर पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम ने गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी की पंद्रह लाख से ज्यादा कीमत की सम्पत्ति कुर्क की बड़ी कार्रवाई की है ।बुधवार को राजस्व टीम मुसाफ़िर खाना नायब तहसीलदार प्रशान्त सिंह के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक हनुमान प्रसाद तिवारी लेखपाल चंद्र देव पांडेय एवं जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह, कमरौली एसओ अभिनेष कुमार मय फोर्स क्षेत्र के थाना क्षेत्र के कचनांव गांव पहुंचे। यहां रहने वाले गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के आरोपी अकबाल नसीम पुत्र मोहम्मद मासूक की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे पहलेप्रधान गौरीशंकर मौर्य एवं स्थानीय लोगों की उपस्थिति में ढोल बजाकर मुनादी भी कराई गई। प्रेस नोट के अनुसार आरोपी अकबाल का 1120 क्षेत्रफल 0.0190 हेक्टेयर का पन्द्रह लाख सोलह हजार चार सौ दस रूपए कीमत का पक्का मकान कुर्क किया गया है।प्रेस नोट में यह भी बताया गया कि आरोपी ने इस संपत्ति को गोवंशीय पशुओं की तस्करी व उनका वध करने के बाद मांस बेचकर अर्जित किया था।
29/11/2024