मुसाफिर खाना अमेठी- अमेठी जिले के मुसाफिरखाना के करपिया पावर हाउस विद्युत कार्यालय से स्थानांतरित जे०ई० अवर अभियंता अजय कुमार प्रजापति के सम्मान में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।मौके विधुत विभाग से जुड़ें कर्मियों ने स्थानांतरित जेई अजय कुमार प्रजापति के गत वर्षों के कार्यकाल की प्रशंसा किया तथा कहा कि वे काफी मिलनसार और मृदुभाषी अधिकारी थे जेई साहब के साथ कार्यकाल कैसे बीत गया, इसका कभी किसी कर्मियों को एहसास तक नहीं हुई उन्होंने बताया कि जेई साहब किसी भी समस्या को हरसंभव सामाधान करवाने का काम करते थे । स्थानांतरित जेई को माला पहनाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी इस मौके पर उपस्थित अवर अभियंता मुसाफिरखाना IPDS राम रतन प्रजापति , एवं अवर अभियंता पनियार अशोक पाल और टी०जी० ~ 2 शिवपाल गुप्ता , एस०एस०ओ० अनीस , शेरबहादुर , स्टॉप ~ हरिशचन्द्र , संदीप कुमार ,परवेज , अफसर अली , इस्तियाक , जमशेर , महेश , अलीम ,सुतेन्द्र , विपिन इत्यादि उपस्थित रहे ।।