जगदीशपुर अमेठी
अमेठी संभागीय परिवहन विभाग द्वारा जगदीशपुर के इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई ।
शनिवार को एएच इंटर कालेज जगदीशपुर में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ आरटीओ सर्वेश कुमार सिंह प्राचार्य मानसिंह राठौड़ के साथ से किया। इस दौरान छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई और पंपलेट वितरित किए गए आरटीओ सर्वेश सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से सडक हादसों से बचा जा सकता है। युवा पीढी में हेलमेट न लगाने का क्रेज बना हुआ है, जो हादसों को बढावा देता है। ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं प्रतिज्ञा लेते हुए यातायात के नियमों का पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि यह सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा इस अवसर पर पीटीओ मनोज शुक्ला समेत सभी शिक्षक आदि मौजूद रहे।
29/11/2024