अमेठी में सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन रहा। परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का रहा, प्रातः दस बजे से शुरू हुआ पेपर तथा एक बजकर तीस मिनट पर हुआ समाप्त। औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के विद्यालयों में छात्रों के अलग-अलग सेंटर रहे जिसमें ब्राइट वे पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं का सेंटर इंडोरामा पब्लिक स्कूल में रहा वहीं कई विद्यालयों के सेंटर अन्य सीबीएसई विद्यालयों में रहे। छात्रों ने अपनी पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी थी। छात्रों ने बताया कि पेपर अच्छा रहा तथा सभी प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका में लिखे। सीबीएसई दसवीं के अन्य पेपर 26 फरवरी एवं 2, 7 व 11 मार्च को होगें। विद्यालयों के स्टाफ द्वारा छात्रों के एडमिट कार्ड व आईडी कार्ड की चेकिंग कर विद्यालय में प्रवेश दिया गया तथा छात्रों के रोल नंबर के मुताबिक रुम नंबर की लिस्ट पहले से ही विद्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालयों द्वारा सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया था।
29/11/2024