अमेठी
देश में अमीर गरीब सबको एक समान शिक्षा का अधिकार मिले, इस मांग को लेकर समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी कलेक्ट्रेट से दंडवत मार्च निकालते हुए प्रयागराज को प्रस्थान कर दिये। गौरतलब हो कि समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के संरक्षक राधेश्याम के नेतृत्व में सोमवार को कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एस डी एम अभिनव कन्नौजिया को सौंपा गया, जिसमें उन्होंने किसान, मजदूर, रिक्शा चालक, ठेला चालक और फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों की शिक्षा पूर्व वर्तमान सांसद विधायक के बच्चों को मिलने वाली शिक्षा के समान करने की मांग की हैं। संयोजक राधेश्याम ने कहा कि देश में शिक्षा का स्तर दिन ब दिन गिरता जा रहा हैं, जिसके दोषी हमारे चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं। जो पद पाते ही अपने बच्चों को प्राइवेट महंगे विद्यालय, विदेश में महंगी शिक्षा के लिए भेजते हैं, तथा मध्यम, निम्न आय वर्ग और गरीब वर्ग के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए मजबूर होते हैं। इस देश से दोहरी शिक्षा व्यवस्था को खत्म करने की जरूरत हैं। जिसकी पहल जनता से चुने जनप्रतिनिधि को करना होगा। उन्होंने बताया कि यह दंतवत मार्च अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज जायेगा वहां पर मणिपुर से आ रहे राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होकर उन्हें एक समान शिक्षा नीति का ज्ञापन सौंपकर उनसे इसको देश में लागू कराने की मांग करेगा। इस मौके पर पुरुषोत्तम पांडेय गोरखपुर, बृजेश यादव लखनऊ, बीटू तिवारी वाराणसी, जीतू सिंह बाराबंकी, अवनीश कुमार, रवि यादव बलिया आदि मौजूद रहे।
29/11/2024