कमरौली अमेठी
अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरसंडा में वारसी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 11फरवरी को होगा जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है। प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा लेंगी ।जिसकी इंट्री फीस 3500 रखी गई है क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता को 40 हजार रुपए उपविजेता को 20 हजार रुपए मैन ऑफ़ द सीरीज फ्रिज , और मैन आफ द मैच खिलाड़ी को चांदी के सिक्के दिए जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक शराफत हुसैन और मुल्तान अहमद ने बताया वारसी कप क्रिकेट कप प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 08 फरवरी है ।जिसके लिए आप मोबाइल नंबरो 9651536109 ,
7800141494,9838159828
पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस टूर्नामेन्ट का आयोजन आपसी भाई-चारे को बढ़ाने और क्रिकेट प्रेमियों की भरपूर मनोरंजन प्रदान करने के लिए किया जा रहा है, इस लिए खेल की गरिमा को बनाये रखाना हमारा लक्ष्य है । वहीं प्रतियोगिता के संयोजक के रूप में मो० जकी (ग्राम प्रधान) अंकित ओझा, फिरोज भाई, गुड्डू ओझा, मुर्सरत अली, रज्जन पासी, सोनू लाला, आफताब हुसैन (पत्रकार), भवानी साहू, अलताफ फौजी, सुहेल अहमद, अलाउद्दीन, हाफिज अरशद, दिलीप ठाकुर, फरयाब, फहीम, आवेश का विशेष सहयोग रहेगा।
29/11/2024