जगदीशपुर अमेठी
अमेठी के जगदीशपुर में भीम आर्मी के नेतृत्व में हाईवे पर स्थित उतेलवा में बुधवार को मातादीन बाल्मीकि की जयंती पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा एक विशाल बहुजन भाईचारा सम्मेलन कार्यक्रम एवं संविधान सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह का भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा हमारे दलित समाज को एकजुट होकर अपने हकों के लिए आवाज उठानी होगी अगर आज हम अपने समाज के लिए आवाज नहीं उठाएंगे तो भविष्य में मनुवादियों द्वारा हमारे समाज को दबाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
साथ ही उन्होंने बताया कि अगर भीम आर्मी ना होती तो आज हमारे समाज के लिए आवाज उठाने वाला कोई और नहीं था हम सभी को यह बात ध्यान में रखते हुए भीम आर्मी का समर्थन करना चाहिए और अपने समाज के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपने ही समाज को कोई नेता सत्ता में लाना होगा।जो बहुजन समाज की आवाज को बुलंद करे। साथ ही उन्होंने बताया कि कहीं भी किसी महिला के साथ रेप हो या किसी बच्ची के साथ रेप हो या किसी का भी शोषण होता है जैसे ही भीम आर्मी को इसकी सूचना मिलती है भीम आर्मी सबसे पहले पहुंच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कार्य करती है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह माता दीन बाल्मीकि को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा हम सभी को एकजुट होकर हमारे आस-पास हमारे समाज के साथ हो रही नाइंसाफी के लिए एक साथ आवाज उठानी होगी भीम आर्मी हमेशा आपके साथ है । हम सभी को अपनी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना होगा । अगर हम अपने गली मोहल्ले के खराब खडंजो व नालियों की मरम्मत के लिए डीएम, एसडीएम को अगर प्रार्थना पत्र नहीं दे सकते तो देश के लिए क्या लड़ेंगे। इसलिए हमारे समाज को हिम्मत जुटाकर हौसले के साथ अपनी समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास करना होगा
और अपने हक के लिए लड़ना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। साथ ही उन्होंने बताया भविष्य में किसी भी पार्टी का अगर कोई धुरंधर नेता होगा तो वह भीम आर्मी का कार्यकर्ता होगा। कार्यक्रम के समापन पर
भीम आर्मी ने संविधान दिवस पर संविधान सम्मान यात्रा निकाली।भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप भार्गव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जगदीशपुर पुलिस बूथ से रामलीला मैदान तक पैदल मार्च किया। बहुजन भाईचारा सम्मेलन एंव यात्रा में कार्यक्रम में भीम आर्मी के प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया, प्रदेश महासचिव डाक्टर पीके सागर , अयोध्या मंडल अरूण कुमार शास्त्री,अरूण अम्बेडकर
जिलाअध्यक्ष अमरेश कुमार आजाद, जिला उपाध्यक्ष कुंवर बहादुर पासी ,शायर संजीव जाटव, एडवोकेट पूजा गौतम,रिषी गौतम, मोहम्मद इश्तियाक,दीपक चौधरी,अजय आजाद, संतोष आजाद,, राहुल कुमार चौरसिया, अरविंद कुमार रावत,रामू अम्बेडकर, अभिषेक, अमरजीत, अजय मास्टर, रजनीश आजाद अरून जाटव सहित भीम आर्मी कार्यकर्ता और समर्थक एवं पुलिस इंस्पेक्टर राकेश सिंह, कमरौली थाना प्रभारी अभिनेष कुमार मय पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे ।
29/11/2024