अमेठी में बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेठी । उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ़ खॉ ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शनिवार को डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में एथलेटिक्स बालक/बालिका वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी निशा अनंत द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में क्रमशः 100 मी0 दौड़ बालक वर्ग में चन्दन यादव, मो0 दानिश, राजन मिश्रा एवं बालिका वर्ग में जैनब, गौरी मोदनवाल, आकांक्षा मिश्रा, 200 मी0 दौड़ बालक वर्ग में अर्जुन मौर्य, चन्दन यादव, राजन मिश्रा एवं बालिका वर्ग में निशा पाल, जैनब, गौरी मोदनवाल, 400 मी0 दौड़ बालक वर्ग में दीपांकर, शिवम यादव, विवेक कुमार एवं बालिका वर्ग में अंजली, निशा पाल, खुशबू शर्मा, 800 मी0 दौड़ बालक वर्ग में सुभाष यादव, रोहित विश्वकर्मा, सचिन पाल एवं बालिका वर्ग में छाया अग्रहरी, अंजली, ललिता यादव तथा 1500 मी0 दौड़ बालक वर्ग में विपिन पाल, सुभाष यादव, सचिन पाल एवं बालिका वर्ग में छाया अग्रहरी, ललिता यादव व अंशिका मिश्रा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित कर उनका खेलों के प्रति उत्साहवर्धन करते हुए मनोबल बढ़ाया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र एवं उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद मोहम्मद मुशर्रफ़ खान सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick