अमेठी – जनपद के तिलोई तहसील के ग्राम पंचायत आजादपुर निवासी समाजसेवी मोहम्मद सल्लन ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर लिखित शिकायत दर्ज करा कर बताया कि हमारे ग्राम पंचायत आजादपुर में गाटा संख्या 1997 मि0 खेल मैदान के नाम से भूमि दर्ज है जिस पर बर्षो से अतिक्रमण की चपेट में है गांव में आज सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है जिसको खेलने के लिये इधर उधर बच्चे भटक रहे समाजसेवी सल्लन ने बताया कि जब से देश में इण्डियन प्रीमियर लीग मैच चालू हुआ है तब हर गांव के बच्चो के मन में खेलकर आगे बढ़ने की लालसा रहती है लेकिन आज गांवों में भूमाफियाओं के आगे खेलने वाली भूमि गायब हो गयी है जब खोजा कि आजादपुर में खेल मैदान के नाम से भूमि दर्ज है तब से छानबीन करके सूबे के मुखिया से आनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाकर उक्त भूमि खाली करवाने की मांग की है।
29/11/2024