सीतापुर।
तीर्थ नैमिष जल लेने जा रहे कांवड़िये की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में ट्रक का पहिया कांवड़िया के सिर पर चढ़ गया। इससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए कांवड़ियों ने सिधौली संदना मार्ग पर जाम लगा दिया। लाठी डंडों से लैस कांवड़ियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को दौड़ा लिया। कई गाड़ियों को रोक दिया जिसमें एक एम्बुलेंस भी थी। काफी देर तक सड़क पर कांवड़िए डटे रहे। मृतक कांवड़िया सिधौली का बताया जा रहा है। कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने हालात को संभालने की कोशिश की मगर कांवड़ियों ने डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की बात कहकर सड़क जाम किए रहे। देर रात सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई थी। दूसरी घटना में जहांगीराबाद में कावरियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली ड्राइवर अखिलेश पुत्र हरेश ग्राम सेखवापुर द्वारा चहलारी घाट से जल लेकर बिस्वां पत्थर शिवाला भोलेनाथ पर चढ़ाने जा रही थी कि अचानक तेज गति चल रही ट्रैक्टर ट्राली मय कावरियों के थाना सदरपुर अंतर्गत देवियापुर भोलागंज के बीच सड़क किनारे खाई में चली गई और ट्राली में लदे कावरियों सहित डी.जे व जनरेटर नीचे गिर गए जिससे दर्जनों लोग चोटिल हो गए घटना की सूचना पाते ही मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने आनन फानन घायलों को एम्बुलेंस से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्वां भेज दिया तथा दूसरे ट्रैक्टर से उक्त ट्रैक्टर ट्राली को खाई से निकाल कर कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई थी।
29/11/2024