जगदीशपुर अमेठी
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ट्रामा सेंटर परिसर में दुर्घटना में पीड़ितों के लाइफ सपोर्ट हेतु दर्जनों से ज्यादा वाहन चालकों और आमजन को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ अमित द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा और बुनियादी जीवन समर्थन शिक्षा की जानकारी दी और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा एंव हादसे में घायलो को बेसिक लाइफ सपोर्ट के लिए प्रेरित किया । पीटीओ मनोज कुमार शुक्ला ने में सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ प्रदीप तिवारी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमित ,डॉ मानवेन्द्र सुशील यादव एंव अन्य मौजूद रहे।