बाजार शुकुल, अमेठी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार शुकुल अधीक्षक डा० सुधीर वर्मा के नेतृत्व में बुधवार को प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा द्वारा फीता काटकर आयुष्मान भवः अभियान का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष ने सभी ग्राम प्रधानों से आग्रह किया की जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ग्राम प्रधान स्वास्थ्य कर्मियों का पूर्णतया सहयोग करेंगे। उपरोक्त विषय की जानकारी सभी आशाओं को सीपीएम उदय राज यादव द्वारा दी गई। इस बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी अधीक्षक डा० सुधीर वर्मा ने बताया कि दिनांक 17 सितंबर से महामहिम राष्ट्रपति द्वारा वर्चुअल मध्यम से उक्त कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी जिसके तहत रहे । लाभार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति का लाइव प्रसारण दिखाया गया इसके साथ ही सेवा पखवाड़ा जो को 17 सितंबर से 02 अक्तूबर तक आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान मेला जो कि प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक हेल्थ वेलनेस सेंटर पर तथा रविवार को प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयोजित किया जाएगा साथ ही अन्य विभागों के समन्वय से स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान सभा, रक्तदान महादान कार्यक्रम, अंगदान शपथ आदि कार्यक्रम शासन की मंशानुरूप आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत बैच वार दिनांक 16 सितंबर तक सभी आशा, एएनएम, सीएचओ को प्रशिक्षित किया जा रहा है। आयुष्मान भवः शुभारंभ कार्यक्रम में सभी आशा संगिनी, बीसीपीएम उदयराज यादव अन्य स्वास्थ्य कर्मी समेत सतीश मिश्रा प्रधान संघ अध्यक्ष सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।