मुसाफिरखाना,अमेठी
कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को विकासखंड के प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के दिव्यांग बच्चों को एसडीएम व तहसीलदार ने कंबल वितरित किये।स्थानीय तहसील सभागार में मंगलवार को दादरा, पूरे परवानी, पूरे मोहम्मद नेवाज, कस्थुनी, पूरे मलिक, पलिया चंदापुर, सरैया सहित अन्य गांवों के स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को एसडीएम सविता यादव व तहसीलदार राहुल सिंह ने कंबल वितरित किये। एसडीएम ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कहा कि मानव जीवन में सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। कड़ाके की ठंड में लोगों को तन ढकने के लिए कम्बल की आवश्यकता होती है जिसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कार्यक्रम किया गया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार, कोतवाल विनोद सिंह, दिव्यांग विशेष शिक्षक श्रद्धानंद द्विवेदी, हरिश्चंद्र मौर्य सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।