गौरीगंज अमेठी
अमेठी जनपद के
गौरीगंज विधानसभा से सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है। जिसके माध्यम से उनके समर्थकों व परिचित लोगों से पैसे की मांग की जा रही है। इसकी सूचना जैसे ही गौरीगंज विधायक को मिली तो वह सन्न हो गए तत्काल उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर मैसेज लिखकर अपने समर्थकों को जानकारी दिया कि उनके नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। वहीं पैसे की मांग की जा रही है। इसके झांसे में लोग न आएं। अमेठी साइबर टीम को भी इसकी सूचना दे दी गई है। जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी। बताते चलें कि ये पहली घटना नहीं है कि किसी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग की जा रही है। इससे पहले जिले में कई लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर पैसे की मांग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
24/12/2024