चारा दीजिए खाद ले जाइए : पशु चिकित्सा अधिकारी राज नारायण
बाजारशुकुल, अमेठी
अमेठी विकासखंड बाजार शुक्ल की मांझगांव ,इन्दरिया, सेवरा, पाली, अहमदपुर,बाहरपुर, खेममऊ , बलापुर, मवैया रहमतगढ़ गोशाला में शनिवार को पशुपालन विभाग की ओर से गोवर्धन पूजा का आयोजित किया गया।पूजा विधिविधान से सम्पन्न होने के बाद गायों को माला पहनाकर केला, गुड़ और हरा चारा खिलाया गया। विकासखंड बाजार शुक्ल की 13 निराश्रित पशु आश्रय स्थलों में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का आयोजन मांझगांव ग्राम प्रधान जयसिंग, ग्राम प्रधान पत्नी जगदीश पाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि इन्दरिया भाई लाल पासी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी संजय मौर्य अहमदपुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र सिंह ने संबंधित पशु आकर स्थलों में गायों की पूजा कर गुड और केला खिलाया। ग्राम प्रधानों ने गोपालन प्रोत्साहन हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष शंकर भगत सिंह ने योगी सरकार और भाजपा कार्यकाल में गोपालन के लिए चलाई गई सभी योजनाओं से उपस्थित किसानों को अवगत कराया। पत्रकार अनूप तिवारी उपस्थिति में इंदरिया गौशाला में संसाधन, और सुविधाओं का जायजा लिया गया और सरकारी योजनाएं बताई गई। इसके बाद गोशाला की गायों को टीका लगाकर माला पहनाकर उनका पूजन किया गया। अंत में सभी गाय और गोवंशों को केला, गुड़ और हरा चारा खिलाया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी राज नारायण ने सभी उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए बताया की पशु आश्रय स्थलों में गोबर की खाद उपलब्ध है यह किसानों को चारे के बदले दी जाएगी। जो किसान गोबर की खाद ले जाना चाहते हैं पशु आश्रय स्थल संचालक ग्राम प्रधान या सचिव से संपर्क कर सकते हैं। चारे के बदले गोबर खाद कि इस योजना की सराहना कई किसानों ने की है जिसके क्रम में अग्रिम योजनाएं बनाई जाएगी।