जगदीशपुर अमेठी
अमेठी जनपद के
मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर, बाजार शुक्ल में चकबंदी प्रक्रिया के दौरान कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है। किसी की भी जमीन का रकबा कम कर रहे हैं तो किसी का उड़ान चक बना रहे हैं और तो और सरकारी जमीन तक पर कब्जा करा दिया है । जिसकी जांच को लेकर जगदीशपुर के सामाजिक कार्यकर्ता, नेता तिहत्तर वर्षीय अल्लू मियां उर्फ़ रफीक वारसी ने जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर जांच कराने की मांग कर गरीबों को न्याय दिलाने का बीड़ा उठाया है जहां उन्होंने बताया कि इनके कार्यालयों में दलालो की मिली भगत से घूस का गंदा खेल खेला जा रहा है गरीब का केस चाहे जितना सही हो अगर उसके पास पैसे नहीं हैं तो न्याय नहीं मिलेगा ईमानदार अधिवक्ता तक भी परेशान हैं जिसपर उन्होंने इन अधिकारियों पर शासन की मंशा के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।उन्होंने पूछने पर अन्य विभागों में भी चल रहे भ्रष्टाचार की जल्द ही शिकायत करने की बात कही है।