जगदीशपुर अमेठी ब
काया रकम बकायेदार आंनद कुमार द्वारा जमा न करने पर भूमि विकास बैंक के सदस्यों ने राजस्व टीम के साथ जगदीशपुर के ग्राम नांदी में ढोल नगाड़े से मुनादी कराते हुए बीघो से ज्यादा भूमि कुर्क कर ली । आरसी के मुताबिक आंनद कुमार पुत्र सूर्य बक्श निवासी ग्राम नांदी परगना जगदीशपुर तहसील मुसाफिरखाना द्वारा बकाया राशि 7,58,638 रू (सात लाख अट्ठावन हजार छः सौ अठतीस रू) न जमा कर पाने पर उनकी बंधक भूमि की कुर्की भूमि विकास बैंक टीम ने लेखपाल एंव पुलिस बल की उपस्थिति में ग्राम प्रधान एवं स्थानीय संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा कर कुर्की की कार्रवाई पूरी की ।इस दौरान बैंक कर्मी लेखपाल ,संग्रह अमीन मोहम्मद रफीक पुलिस बल के सिपाही मौजूद रहे।