जगदीशपुर अमेठी
जनपद के जगदीशपुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा रस्तामऊ के प्रधान पर बाहरी घुमन्तू को अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर बसाने का बड़ा आरोप लगा है। जहां दर्जनों ग्रामीणों ने बीते मंगलवार को तहसील दिवस में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया ग्राम प्रधान ने अपने पक्ष में वोट को लेकर घुमन्तू प्रजाति को ग्राम सभा की भूमि संख्या 36 पर कब्जा करवा दिया है ।और तो और अपने पद का दुरूपयोग कर फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाकर उक्त घुमन्तू प्रजाति के लोगो का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये जाने हेतु बी.एल.ओ के ऊपर अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जा रहा है। जबकि उक्त घुमन्तू लोगों का नाम ग्राम पंचायत गडरियाडीह की मतदाता सूची में पहले से दर्ज है ।उदयराज, लालताप्रजाद, राशिद खान ,पूनम ,राधे श्याम , भागवती, सुशील कुमार राम मनोहर ,सरफराज अहमद समेत सभी ग्राम वासियों ने मुसाफिर खाना एसडीएम से अपात्र लोगो का नाम मतदाता सूची से जाँच करवाकर हटवाये जाने एवं ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जे को हटवाने लेकर मांग की है जिसको लेकर एसडीएम ने इस मामले का संज्ञान लेकर न्यायोचित हल करने की बात कही है।