जगदीशपुर अमेठी
जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाईवे पर जा रही एक तेज रफ्तार कार रास्ते में बेकाबू हो गई और बाइक को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक पर सवार युवक घायल हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां जांच कर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर के ग्राम तेतारपुर के पास बुधवार को दोपहर 12 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक सुशील कुमार निवासी पट्टी बरसंडा नामक युवक घायल हो गया।जिसका पैर टूट गया। लखनऊ की दिशा में आ रही कार क्रमांक यूपी 32 जी एक्स 5336 दूसरी ओर जा रही थी, तभी यह घटना हुई। ।