जगदीशपुर अमेठी
जिला पंचायत अमेठी द्वारा जगदीशपुर कस्बे में डाक बंगले पर एक कैम्प लगाया गया ।जिसका उद्देश्य बाजार के दुकानदारों को लाइसेंस संबंधित जानकारी देकर जागरूक बनाना था ।जहां दुकानदारों का लाइसेन्स संबंधित कार्य लाइसेंस इन-इसपेक्ट के द्वारा शासन के नियमानुसार किया गया और यह जानकारी दी गई कि जिन दुकानदारों ने 19/8/2023 को अपना लाइसेन्स बनवा लिया है तथा जिन लोगों ने अभी नहीं बनवाया है वो भी कैम्प में आकर अपना लाइसेन्स बनवा लें ।इस दौरान करीब चार दर्जन दुकानदारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया । कैम्प में व्यापार मंडल अध्यक्ष डी. सी.कौशल एवं उनकी टीम के सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।मौके पर जिला पंचायत अमेठी के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ,राजस्व निरीक्षक हरिकेश, राजस्व निरीक्षक राजीव रंजन वर्मा , संतोष कुमार सहायक राजस्व निरीक्षक जिला पंचायत अमेठी उपस्थित रहे ।