मुसाफिरखाना अमेठी
रविवार की शाम क्षेत्र के पूरे गुलाल मजरे केशवपुर में ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर एक किशोर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।मिली जानकारी के अनुसार जुग्गा का पुरवा मजरे तेजगढ़ निवासी सुरेश कुमार का ट्रैक्टर पूरे गुलाल मजरे केशवपुर के सिवान में रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहा था। ट्रैक्टर पर उन्हीं के गांव का 14 वर्षीय सूरज पुत्र अनिल कुमार प्रजापति भी बैठा हुआ था। जुताई के समय ही अचानक सूरज ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर में फंस गया जिससे उसकी कटकर मौके पर ही मौत हो गयी। एसएचओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
29/11/2024