- जगदीशपुर अमेठीमौसम में आए दिन तब्दीली होने तथा नालियो में कूडा करकट जल भराव के कारण नमी अधिक हो जाने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। और मच्छर जनित बिमारियों के प्रकोप में आकर जगदीशपुर के निहालगढ़ कस्बे के पश्चिम मोहल्ले में दर्जनों घरो के लोग रहस्यई बुखार से पीड़ित चल रहें हैं। जिसमें कस्बे के पश्चिम मोहल्ला निवासी हरिओम यादव, कय्यूम बाबा की पुत्री , उस्मान की पत्नी,यासीन की फेमिली आकिब पुत्र गुड्डू,ताकिब आदि हैं इस बारे में पश्चिम मोहल्ला निवासी इजहार किदवई नामक युवक ने बताया कि गंदगी एवं एंटी लार्वा के छिड़काव न होने के चलते आये दिन लोग बुखार का शिकार हो रहे हैं। एकाध बार छिड़काव को छोड़ कर कस्बे में साफ-सफाई की कोई खास व्यवस्था नहीं है। न ही इन इलाकों में न तो एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है और न ही फागिंग कराई जा रही है। इसके चलते कस्बे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं ग्राम पंचायत सफाई विभाग प्रतिदिन मुहल्ला वार गांवों कस्बों में फागिंग व एंटी लार्वा के छिड़काव का दावा तो कर रहा है, लेकिन मौके पर स्थिति कुछ और है।एंटी लार्वा के छिड़काव के लिए मशीनें उपलब्ध हैं। इसके अलावा फागिंग मशीन भी है। इसके बावजूद अभी तक कई मोहल्लों में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।इस सम्बन्ध में एडीओ फ़िरदौस आलम ने बताया कि रोजाना मोहल्ले में फागिंग कराई जा रही है। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
29/11/2024