रिपोर्ट – नौशाद खान
जामो अमेठी
गौरीगंज उप जिलाधिकारी की अनुमति से जामो थाना क्षेत्र में दस दिवसीय चलने वाले हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा मराड़ी शाह के मेले को समय पूरा होने से पहले ही निरस्त होने के नाम पर पुलिस प्रशासन ने दूर दूर से आये दुकानदारों को मेला स्थल खाली करने को कहा है। जिससे गरीब दुकानदारों मे नाराजगी है और वह अपने नुकसान को लेकर समयनुसार मेला बरकरार रखने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हिंदू मुस्लिम की मिसाल के प्रतीक ग्राम कटी के बाबा मडारीशाह अजबगढ़ के मेले में हर साल बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं जोकि मेला दस दिन का लगता है जिसमें दूरदराज से रोजी-रोटी के लिए लोग अपनी दुकानें लगाते हैं । जहां इस बार छः दिन में पुलिस द्वारा जबरन बंद कराने को लेकर दुकानदारों मे
ने पीड़ा जताई और कहां कि हम दस दिन का माल कर्जा लेकर लाये थे बीच में बंद कराने से हमारा बहुत नुक्सान होगा जिसकी भरपाई कौन करेगा
जहां कोमल चौरसिया, रायबरेली से बनारसी लाल ,मोहम्मद इस्लाम ,महेश कुमार आदि दुकानदारों ने बताया कि पुलिस द्वारा कैसिल होने के नाम पर हमको दुकानों को हटाने को कहा है जबकि दस दिन की परमीशन सज्जादाह नशीं द्वारा बताई गई है।इस सम्बन्ध में सज्जादाह नशीं
नसीब शाह ने अनुमति पत्र दिखाते हुए बताया कि यह मेला आजादी के बाद से अब तक लगता चला रहा है सबकुछ सही चल रहा था कि आज स्थानीय पुलिस द्वारा बिना कारण बताए मेला बंद करने की बात कहकर
खाली करने को कहा गया है जोकि दूर दराज से आये गरीब दुकानदारों के लिए अन्याय पूर्ण फैसला है ।अगर पहले से हमको परमीशन की सही जानकारी दी जाती तो गरीब दुकानदार परेशान न होते इस सम्बन्ध में जामो थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि त्रुटि से मेला लगने का अनुमति पत्र दस दिन का टाईप हो गया था ।जबकि परमीशन तीन दिन का था इसलिए समय खत्म होने पर नियमानुसार दुकानदारों को मेला स्थल खाली कराने को लेकर कहा गया है।