पूरे रानी बरसंडा ने जीता वारसी क्रिकेट कप प्रतियोगिता का खिताब

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

कमरौली अमेठी
कमरौली थाना क्षेत्र के बरसंडा गांव के वारिस शाह स्टेडियम में वारसी क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले में पूरे रानी बरसंडा टीम ने दमदार प्रदर्शन के चलते विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं रायबरेली की टीम उपविजेता रही । प्रतियोगिता में अमेठी सुल्तानपुर,अयोध्या, रायबरेली, बाराबंकी लखनऊ समेत कुल पांच जिलों की 16 टीमों ने भाग लिया। आपकों बता दें कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को को पूरे रानी बरसंडा अमेठी और रायबरेली के बीच हुआ। टॉस जीतकर पूरे रानी बरसंडा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 102 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरे रानी की टीम ने 10वें ओवर में जीत हासिल कर वारसी कप खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब रायबरेली के रिषभ पांडेय को दिया गया, जबकि फाइनल मुकाबले का ऑफ द मैच पूरे रानी के गोलू चुने गए। मुख्यातिथि प्रधान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव शिवराज सिंह एंव इंजीनियर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा विजेता पूरे रानी बरसंडा की टीम को चालीस हजार रुपये के नकद पुरस्कार और ट्रॉफी, उपविजेता रायबरेली की टीम को 20 हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए आयोजक क्लब समिति के सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर मैच आयोजक क्लब में पूर्व प्रधान मुल्तान अहमद, शराफ़त हुसैन ‘गब्बर’ ,खालिद बाबू, प्रधान जकी अंकित ओझा, गुड्डू ओझा, हाफिज रिजवान,मुर्सरत अली, पत्रकार आफताब खान ,रज्जन पासी, भवानी साहू, अल्ताफ फौजी,वसीक अंसारी सुहेल दिलीप ठाकुर, फहीम, सहित अन्य मौजूद रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick