जगदीशपुर अमेठी
मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को रानी गंज कस्बे में जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी के नेतृत्व में महिला मोर्चा उपाध्यक्ष डॉ प्रज्ञा बाजपेई द्वारा सैकड़ों महिलाओं द्वारा हाथो में तिरंगा लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जहां गांव के हर घर से एक एक मुठ्ठी मिट्टी को कलश में एकत्रित किया गया। मौके पर भाजपा विधायक सुरेश पासी ने कहा कि जिले भर में ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। इस क्रम में प्रत्येक घरों से कलश में मिट्टी संग्रह किया जा रहा है। जिसे दिल्ली में बनने वाले अमृत वाटिका के निर्माण के लिए भेजी जाएगी। यह राष्ट्र को जोड़ने वाली कार्यक्रम है। इसके साथ ही प्रत्येक गांव में अमृत वाटिका कार्यक्रम के तहत 75 पौधा लगाया जा रहा है। कहा कि 15 सितंबर तक उक्त कार्यक्रम का आयोजन होना है। इस अवसर पर दया शंकर यादव ,राम हेत वैश्य,रमन तिवारी, सुनील सेठ , मीडिया संयोजक दिलीप कौशल एवं सभी क्षेत्रीय बीजेपी पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।