अमेठी – उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर खेल सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर शुक्रवार को अमेठी के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में ताइक्वाण्डो महिला वर्ग प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अमेठी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री युवराज द्वारा दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता में 20-30 किग्रा0 भार वर्ग में आंचल को प्रथम, साक्षी को द्वितीय, अनुष्का पटेल को तृतीय स्थान एवं 31-45 किग्रा0 भार वर्ग में स्नेहा पंकज को प्रथम, नेहा राव को द्वितीय, श्रद्धा को तृतीय स्थान तथा 46-65 किग्रा0 भार वर्ग में दीक्षा मिश्रा को प्रथम, रूचि सिंह को द्वितीय व ममता सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमेठी दिनेश कुमार मिश्र एवं उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, मोहम्मद मुशर्रफ़ खॉ सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।