मुसाफिरखाना अमेठी
मंगलवार देर शाम लगभग सात बजे मुसाफिरखाना- जामो मार्ग पर पिंडारा पुलिस चौकी से पश्चिम कुछ दूर पर स्थित नहर पुलिया के पास बाइक और साइकिल की आमने सामने टक्कर हो गयी। घटना में साइकिल सवार शनि गुप्ता पुत्र बसंतलाल निवासी पिंडारा करनाई और बाइक सवार आजाद पुत्र श्याम लाल (22) निवासी अनखरी घायल हुए। जिन्हें सीएचसी लाये जाने पर डॉक्टरों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। शनि गुप्ता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसएचओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।