सपा कद्दावर नेता मों० नईम के पुत्र पुत्री की शादी में पहुंचे गठबंधन सांसद किशोरी शर्मा एम एल सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

वलीमा पार्टी में लगा सत्ता पक्ष, विपक्ष के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा ।।

सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव, व पूर्व अध्यक्ष छोटे लाल यादव
गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह

अमेठी – समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ व कद्दावर नेता मोहम्मद नईम के पुत्र व पुत्री की शादी में बीजेपी एम.एल.सी शैलेन्द्र प्रताप सिंह अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल जी ” व अन्य का आशीर्वाद देने पहुंचना अमेठी में लोगों में यह चर्चा का बन गया कि,”राजनीति में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं होता, व्यवहार और संबंध ही समाज को जोड़ता है।” ।वलीमा पार्टी में तमाम भाजपा ,सपा सहित अन्य पार्टी के दिग्गज नेताओं व संभ्रांत लोगों का जमावड़ा लगा रहा। आपको बता दें कि अमेठी की राजनीति में अपना अलग ही स्थान रखने वाले सपा पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता मोहम्मद नईम के गांव दुलारी नगर पूरे बुद्धू जगदीशपुर में स्थित आवास पर शनिवार को उनके तीसरे पुत्र इरफान व पुत्री की शादी थी जहां वलीमे में पहुंचे अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा,एम एल सी अक्षय प्रताप सिंह ” गोपाल जी “उत्तर प्रदेश सरकार के विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह भी पहुंचे । इस दौरान उनके पुत्र मोहम्मद मुस्लिम व मासूम ने सभी का अभिवादन कर इस्तकबाल किया। जनप्रतिनिधियों ने दोनों को विवाह की शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया।गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मटियारी ,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, सुबह चेयरमैन एवम् सपा के बड़े नेता अदनान चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमेठी प्रत्याशी आशीष कुमार शुक्ला, पूर्व मंत्री व विधायक जंग बहादुर सिंह, पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी अमेठी विधायिका सुपुत्र अनुराग प्रजापति, कांग्रेसी विजय पासी, सपा नेत्री विमलेश सरोज, पूर्व जिलाअध्यक्ष सपा छोटेलाल यादव डीडीसी सबूर अहमद,डीडीसी महेंद्र यादव , पूर्व डीडीसी रमेश तिवारी,एडवोकेट शशिकांत तिवारी, बाजार शुक्ल ब्लाक प्रमुख मोहम्मद हारून, “हिमायत रसूल उर्फ़ मज्जू” पूर्व प्रमुख इश्तिखार अहमद ,युवा वर्ग के चहेते आरिफ गुर्जर ‘सारस” वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अल्लू मियां उर्फ़ रफीक वारसी,सपा जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ,सपा नेता अभिषेक यादव,, बीजेपी नेता सुरेश यज्ञसेनी, सुहैल प्रधान ,इमरान सिद्दीकी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हाजी मोहम्मद इलियास, प्रधान संघ अध्यक्ष गौरव शिवराज सिंह ,रहमान नेता,युवा सपा नेता रब्बानी ठाकुर, सुब्बन, रूमी, संदीप सिंह सोहराब खान समेत दर्जनों प्रधान व क्षेत्र के हजारों मानिंद लोग मौजूद रहे ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick