जगदीशपुर,अमेठी
जगदीशपुर ब्लाक के एक गांव में स्थित तालाब की सफाई न होने के चलते तालाब का पानी बरसात के बाद भी ओवरफ्लो होकर सड़क रास्ते पर भरा रहता है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।जिसकी शिकायत समाधान दिवस, स्थानीय विधायक सुरेश पासी से करने के बावजूद कार्रवाई अभी तक शून्य है ।पूरा मामला सिधियावां गांव के कुरैशी मोहल्ले का है जहा सिरताज के दरवाजे से लेकर जनी के दरवाजे तक करीब 20 मीटर में रोड पर दो फीट तक पानी भरा हुआ है। जिसको पूर्व में ग्रामीणों ने चंदा लगाकर तीन बार पानी खाली कराया लेकिन बारिश होने से पानी फिर मार्ग पर भर जाता है जिससे लोगों को आवागमन एवं छोटे बच्चों के स्कूल जाने में परेसानी होती है गन्दे पानी के जमाव से गांव में लगातार संक्रमित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है मामले को लेकर गांव के जग प्रसाद, गुड्डू, संतोष, बब्लू, सलमान ,संजय रामभवन,सफीक,नदीम चांद, मोहम्मद शब्बीर,जकी लल्लू समेत दर्जनों लोगों ने अधिकारियों से इसे साफ कराए जाने की मांग की है ।