जगदीशपुर अमेठी
नये वर्ष 2024 में जगदीशपुर नगर के रामलीला मैदान में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट न्यू शिल्प मेले की शुरुआत हो चुकी है , यह प्रदर्शनी एक जनवरी से जनवरी के अंत तक चलेगी। प्रदर्शनी में भदोहीं का कालीन ,राजस्थानी बेडशीट बनारसी सूट एवं साड़ी ,मुरादाबाद की रजाई, कम्बल, चादर कशमीरी शाल ,लुधियाना की सेट
कशमीर ड्राई फूट्स ,दिल्ली का ब्लॉक प्रिन्ट कुर्ती ,राजस्थानी ज्वैलरी ,,लुधियाना का जैकेट, पिलखुवां की बेडशीट किचन वेयर की दुकानें भी लगी हैं। नगर के दूरदराज के लोग भी प्रदर्शनी में जाकर खरीदारी कर रहे हैं। खास बात है कि प्रदर्शनी में मुरादाबाद, रामपुर, संभल के अलावा अन्य शहरों से भी हथकरघा समेत अन्य हस्तशिल्प का सामान आया है। इण्डियन नेशनल सोशल वेलफेयर ट्रस्ट आयोजक हाजी रईस ने बताया कि प्रदर्शनी में गर्म कपड़ों शआदि पर भारी छूट दी जा रही है। प्रदर्शनी में पहुंचकर सामान की खरीदारी कर लाभ ले सकते हैं।
29/11/2024