अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खॉ ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय समन्वय सब-जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स की तिथि निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 11 नवम्बर 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 16 नवम्बर 2024 तथा क्षेत्रीय खेल कार्यालय मुरादाबाद में 22 नवम्बर 2024 से 24 नवम्बर 2024 तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 11 नवम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में आयोजित किया जायेगा तथा चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाली बालिका का निर्धारित भार वर्ग 36-40-43-46-49-53-57-61-65-67-73 किलोग्राम एवं आयु वर्ग जन्म वर्ष 2007-2008 (16-17 वर्ष) जबकि (15 वर्ष) में जन्में खिलाड़ी चिकित्सक अथवा माता-पिता के प्रमाण पत्र के साथा लाना अनिवार्य होगा साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ स्वयं का एवं अपने माता-पिता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज की फोटो लाना अनिवार्य होगा।