अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य विवेक कुमार ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार जनपद में संचालित हो रहे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु विभिन्न अधिष्ठानों से सम्पर्क करते हुए अप्रेटिंसशिप/रोजगार मेला का आयोजन 21 नवम्बर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गौरीगंज परिसर में कराया जायेगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित मेले में प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा जिसमें जनपद के समस्त निजी/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के उत्तीर्ण छात्र एवं छात्राओं को प्रतिभाग कराकर सेवायोजित कराया जायेगा।