जगदीशपुर अमेठी।
उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव ने अवगत कराया है कि जनपद के किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने एवं उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने के दृष्टिगत माह दिसम्बर-2023 के किसान दिवस का आयोजन 22 दिसम्बर 2023 को विकासखण्ड जगदीशपुर में खण्ड विकास अधिकारी जगदीशपुर कार्यालय के सभागार में अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद के सम्बन्धित अधिकारी अपने विभाग में संचालित कार्यक्रमों से सम्बन्धित सूचना के साथ किसान दिवस की बैठक में समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।