अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक एवं पगमिल वितरण (माटीकला टूल किट्स) हेतु परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) की अध्यक्षता में 06 सितम्बर 2024 को विकास भवन सभागार में अपरान्ह 2 बजे से चयन कार्यवाही/साक्षात्कार किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त माटीकला कामगार जिनके द्वारा ऑनलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर किया गया है, वे उक्त तिथि को निर्धारित समय पर साक्षात्कार में उपस्थित होकर प्रतिभाग कर सकते है तथा अनुपस्थित अभ्यर्थियों पर कोई विचार नही किया जायेगा।