भोजपुरी सिनेमा के स्टार खेसारी लाल यादव की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लाडला 2’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह फिल्म साल 2015 में रिलीज फिल्म ‘लाडला’ का सीक्वल है। यह फिल्म मां बेटे के भावनात्मक रिश्ते पर आधरित है। इस फिल्म का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज होगा।
फिल्म ‘लाडला 2’ के फर्स्ट लुक में खेसारी लाल यादव और माया यादव नजर आ रही है। इस फिल्म में माया यादव अभिनेता खेसारी लाल यादव की मां की भूमिका निभा रही हैं । खेसारी कहते हैं, ‘मैंने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं, उन सभी फिल्मों में से यह फिल्म बहुत ही खास है क्योंकि यह फिल्म मां शब्द से जुड़ा है। हर मां की नजर में उसका बेटा लाडला होता है, चाहे बेटा कैसा भी हो। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से दर्शकों ने मेरी फिल्म लाडला को पसंद किया था उसी तरह से इस फिल्म को भी खूब पसंद करेंगे। इस फिल्म में मां बेटे के बीच प्रेम और वात्सल्य का कुछ अलग ही स्तर दिखेगा।’
फिल्म ‘लाडला 2’ के निर्माता अभय सिन्हा कहते हैं, ‘फिल्म ‘लाडला 2’ पूरी तरह से बेजोड़ सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है। इसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है। इस फिल्म का पहला भाग हिट रहा। मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म के सीक्वल को भी दर्शक खूब पसंद करेंगे। इस फिल्म निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है,जो एक मंजे हुए निर्देशक हैं। मेरी सोच से भी बढ़कर उन्होंने एक बेहतरीन फिल्म बनने की कोशिश की है, साथ भी खेसारी लाल यादव ने फिल्म में अपने किरदार को बहुत ही बढ़िया निभाया है।’
फिल्म ‘लाडला 2’ की रिलीज डेट की अभी तक कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है। खेसारी लाल यादव की इस साल अब तक सिनेमाघरों में सिर्फ भोजपुरी फिल्म ‘फरिश्ता’ रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।इस साल उनकी आने वाली फिल्मों में ‘संघर्ष 2, ‘अपराध, ‘वास्तव’, ‘प्रेम की पुजारन’, ‘सन ऑफ बिहार’, ‘गॉडफादर’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘संघर्ष 2’ की रिलीज डेट की घोषणा 25 अगस्त के रूप में हुई है, बाकी फिल्मों की रिलीज की घोषणा अभी बाकी है।
‘लाडला 2’ में खेसारी लाल यादव और माया यादव के अलावा मेघा श्री, अमित शुक्ला, अनूप अरोड़ा, एयाज खान और रश्मि शर्मा की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म के गीतकार अरविन्द तिवारी, विनय निर्मल, सत्या सावरकर और बबुआ विकास तथा संगीतकार ओम झा हैं।