एक बार फिर इक्काताजपुर के विकास कार्यों की जिम्मेदारी सुरजीत के जिम्मे ,उनकी मां बनी प्रधान

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

बाजार शुक्ल, अमेठी
ग्राम पंचायत इक्काताजपुर के ग्राम प्रधान पद के उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में कराई गई। ग्राम प्रधान पद के उपचुनाव की मतगणना में कलावती ने अपने प्रतिद्वंदी कल्पना को 254 मतों से हराकर ग्राम प्रधान पद पर जीत हासिल की।
6 सितंबर को उपचुनाव हुआ था। कुल 1975 में से 1278 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर इतिहास लिखा। प्रशासनिक अधिकारियों ने भले ही एक्का ताजपुर पूर्व प्रधान विमला देवी पत्नी सुरजीत यादव को वित्तीय अनियमितता के आरोप में दोषी ठहराया हो परंतु जनता जनार्दन ने एक बार फिर सुरजीत यादव पर अपना विश्वास जताकर ग्राम प्रधान के पद पर सुरजीत यादव की मां को बिठाया दिया।

जनता जनार्दन सर्वोपरि, संविधान का धन्यवाद

शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक सभागार में सुबह से ही प्रशासन की निगरानी में उप चुनाव की गिनती कराई गई। मतगणना शुरू हुई। दोपहर में घोषित परिणाम में कलावती को 752 मत, कल्पना को 498 व तारावती को 12 मत मिले। इस दौरान 23 मत अवैध मिले। परिणाम स्वरूप कलावती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तारावती को हराकर 254 वोटो से जीत दर्ज की। गांव के सभी समर्थकों में भारी उत्साह है लेकिन सुरजीत यादव ने अपनी मां की जीत पर अपने समर्थकों को किसी भी प्रकार का हो हल्ला, गोला तमाशा दगाने से साफ मना किया है। जनता जनार्दन से शांति व्यवस्था बनाए रखने का आग्रह करते हुए पत्रकार सुरजीत यादव ने सबको धन्यवाद दिया। प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग कर रहे मुकेश शुक्ला, माधव बाजपेई, कुलदीप शुक्ला, राजीव ओझा, संदीप शुक्ला, बृजेश यादव, अनूप तिवारी, महेंद्र सिंह, जितेंद्र तिवारी,कृष्ण कुमार मिश्रा,सभी पत्रकार बंधुओ एवम प्रशासनिक अधिकारियों का धन्यवाद दिया।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick