अमेठी।
निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि हज-2024 हेतु जिले में हज यात्रियों के सुविधार्थ जनपद के राज्यानुदानित मदरसों व सामाजिक संस्थाओं में हज ई-सुविधा केन्द्र प्राथमिकता के आधार पर स्थापित कराया जाना है, ताकि कोई भी आवेदक सूचना के अभाव में हज आवेदन करने से वंचित न रह जाये। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि जनपद में हज यात्रियों के सुविधा के लिए 05 स्थापित ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल नम्बर व ई-मेल आई0डी0 के तहत क्रमशः मदरसा ताजुल उलूम समदिया कासिमपुर (गांधीनगर) जायस में मो0 इम्तियाज, मो0नं0-7355949536 व ई-मेल आई0डी0 fmohammad335@gmail.com, मदरसा मदीनतुल उलूम, तकिया बाबा प्रीतमशाह, जायस में मो0 सिराज, मो0नं0-7705074487 व ई-मेल आई0डी0 salimamjadi@gmail.com, मदरसा सिराजुल उलूम लतीफिया, निहालगढ़ जगदीशपुर में मो0 शाहिद रजा मो0नं0-9807713404 व ई-मेल आई0डी0 msulatifia@gmail.com, मदरसा अशरफुल उलूम पूरे गौहर रानीगंज में मो0 फहीम मो0नं0-9984058195 व ई-मेल आई0डी0 Asharafululoompuregauhar786@gmail.com एवं मदरसा दारूल उलूम गौसिया तेगिया रसूलाबाद मुसाफिरखाना में मो0 असलम मो0नं0-9795160792 व ई-मेल आई0डी0 Noori6936@gmail.com से सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है, जिससे हज यात्रियों को आवेदन करने में सुविधायें उपलब्ध होगी।