बाजार शुकल अमेठी
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक सोमवार को उ0नि0 महेन्द्र सरोज थाना बाजारशुक्ल मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 301/23 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना बाजारशुक्ल में वांछित 02 अभियुक्त एक डीसीएम ट्रक संख्या यूपी 45 एटी 8329 से इन्हैना की तरफ से फैजाबाद की जाने वाले है उक्त सूचना पर पुलिस टीम इक्काताजपुर नाले के पास पहुँची थी कि एक डीसीएम ट्रक आते दिखाई दी जिसे रोकने का प्रयास किया तो भगाने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमतअमली से समय करीब 08.10 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम नौशाद पुत्र अल्लू निवासी मोहल्ला कंचाना थाना जायस जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष व दूसरे ने गयाशुद्दीन पुत्र मैनुद्दीन निवासी सलेमपुर थाना गोसाईगंज लखनऊ उम्र करीब 40 वर्ष बताया । गयाशुद्दीन की तलाशी से कब्जे से 01 तमंचा व 02 कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । डीसीएम ट्रक संख्या यूपी 45 एटी 8329 के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना बाजारशुक्ल द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
29/11/2024