सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के सातवें दिन जागरूकता अभियान व शपथ दिलाने के साथ की गयी प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यवाही।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेठी।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 के निर्देशानुसार द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है, इस क्रम में आज 21 दिसम्बर 2023 को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के सप्तम दिवस पर जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में स्थित मनीषी महिला पी0जी0 कॉलेज गौरीगंज में आपदा प्रबन्धन कार्यक्रम में उपस्थित लगभग 250 शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश कुमार सिंह द्वारा बाबूराम सिंह इण्टरमीडिएट कॉलेज मऊ के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अरविन्द त्रिवेदी द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अन्तर्गत चालकों एवं परिचालकों तथा इच्छुक व्यक्तियों को जगदीशपुर के नवनिर्मित ट्रामा सेंटर में बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार तिवारी ने बेसिक ट्रेनिंग प्रदान की तथा प्रशिक्षण में परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल द्वारा 09 ओवरलोड वाहनों, 08 रांगसाइड, हेलमेट तथा सीट बेल्ट के अभियोग में चालान किया गया तथा साथ ही साथ दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश कुमार सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अरविन्द त्रिवेदी, यात्रीकर अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला एवं उक्त दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick