अमेठी में आज कांग्रेस युवराज पूर्व सांसद (अमेठी)राहुल गांधी व बीजेपी से अमेठी सांसद स्मृति ईरानी दोनों नेता पहुंच रहे हैं जिनके राजनीति घमाशान को जिसको सकुशल निपटाना प्रशासन के लिए चुनौती है । अमेठी आज राजनीति के रंग में रंग गया है जिसमें बीजेपी के लोग अपनी नेता को सुनने और कांग्रेस समर्थक अपने प्रिय नेता के दर्शन करने में पलक पांवड़े बिछाए बैठे है।आपको बता दें कि आज सोमवार को राहुल गांधी की बहुप्रतीक्षित भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आगमन हो रहा है तो वहीं स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं। वहीं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र में चार दिवसीय दौरे की शुरुआत करेगी। जिसको लेकर बीजेपी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । दोनों पार्टियों के दिग्गज आने से लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर ट्रायल मैच की आज शुरुआत हो जायेगी ।कौन किसपर भारी पड़ेगा यह खैर वक्त बताएगा । क्योंकि कांग्रेस की ओर से अभी प्रत्याशी को लेकर संसपेस बना हुआ है वहीं स्मृति ईरानी ने गौरीगंज में घर बनाकर गृह प्रवेश की घोषणा कर अमेठी सीट पुनः अपने नाम करने की मोहर लगा दी है ।
इस समय पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 19 फरवरी सोमवार को दोपहर बाद लगभग तीन बजे अमेठी के अन्दर प्रवेश करेगी। जिसमे राहुल गांधी के साथ उनकी बहन व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ में रहेंगी,
राहुल की न्याय यात्रा प्रतापगढ़ जिले के रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र से अमेठी की सीमा में प्रवेश कर ककवा पहुंचेगी जहां से यह यात्रा महाराजपुर, अमेठी नगर, देवीपाटन, बारहमासी चौराहा, गौरीगंज बाईपास, स्टेट बैंक गौरीगंज, गौरीगंज नगर, होते हुए गांधीनगर पहुंचेगी, जहां टोल प्लाजा के पास राहुल गांधी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे उसके बाद वह वहां से निकल कर फुरसतगंज के पास अकेलवा मैदान में रात विश्राम करेंगे और वहां से 20 फरवरी को सुबह दस बजे रायबरेली के लिए कूच कर जायेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के मीडिया कोऑर्डिनेटर अनिल सिंह ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आपकों बता दें कि इससे पूर्व राहुल गांधी वर्ष 2022 में फरवरी माह की ही 25 तारीख को विधानसभा के चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करने के लिए आए थे। उस समय भी उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थी, जहां अब वह करीब 2 साल के अंतराल पर राहुल गांधी इस बार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के माध्यम से अमेठी आ रहे है ।
*टीकरमाफी से होगी अमेठी सांसद के चार दिवसीय दौरे की शुरुआत*
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद स्मृति ईरानी सोमवार से चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में रहेंगी। जहां आज टीकरमाफी सुबह 11:00 बजे भादर ब्लाक परिसर में 11:45 बजे ,भावापुर दोपहर 12:30 बजे ,रतापुर दोपहर 01:15 बजे,सोनारी में 2:00 बजे, रामगंज दोपहर 03:45 बजे,नगरडीह दोपहर 04:30 बजे ,खाझा शाम 05:15 बजे नेवढ़िया शाम 06:00 बजे जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से लोगों की समस्याएं सनेंगी साथ ही अपने गृह प्रवेश कार्यक्रम में22 फरवरी को मौजूद रहेगी पूजा अर्चना करेंगी।फिलहाल अमेठी के माहौल राजनीति का मंच तैयार है जहां अमेठी की जनता को दोनों पार्टियों के दिग्गजों की ओर से दिलचस्प बयानबाजी सुनने को लेकर मिल सकती है ।वहीं लोगों का कहना है कि राहुल गांधी अपने बयानों में हमेशा पीएम मोदी और उनके उद्योगपति दोस्तों को ही घेरा है। जिसको लेकर सांसद स्मृति ईरानी को हमेशा निराशा मिलती है जब वह उनका नाम नहीं लेते है और वह बराबर उनपर कटाक्ष करती है। लेकिन राहुल कोई ध्यान नहीं देते हैं।आज भी दोनों को सुनने को लेकर लोगों उत्सुकता बनी हुई है। मैदान सज गया है लोग अपनी पार्टी और नेता का स्वागत करने के लिए तैयार है।