जगदीशपुर अमेठी
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अपहरण करने के आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी डॉ इलामारन जी० के निर्देश में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 460/23 धारा 363 भ0द0वि0 में अपहर्ता किशोरी को बरामद कर अभि० मो० याशीन पुत्र मोईद खांन नि० ग्राम देवकली थाना जगदीशपुर अमेठी उम्र 20 वर्ष को ् जगदीशपुर बसअड्डे के पास से दिन में हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद अपहर्ता को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मेडिकल हेतु भेजा गया। तथा विवेचना के क्रम में उपरोक्त मुकदमे में धारा 366 भ0द0वि0 व 16/17 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभि० मो० याशीन उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।