अमेठी – उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी मोहम्मद मुशर्रफ़ खॉ ने बताया कि मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर बृहस्पतिवार को अमेठी के डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में हॉकी अण्डर-14 बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उक्त खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अमेठी काशीनाथ तथा जिला व्यायाम शिक्षक जिला ओलम्पिक संघ सचिव अमेठी संदीप कुमार सिंह द्वारा मेजर ध्यानचन्द जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त खेल प्रतियोगिता में हॉकी अण्डर-14 बालक वर्ग की टीम-ए (आर0आर0एस0पी0जी0 स्कूल, राजगौरव पब्लिक स्कूल, राजकीय इण्टर कालेज, सरयू देवी सरस्वती विद्या मन्दिर, राजकीय इण्टर कालेज व स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी) व टीम-बी (स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी, देवीपाटन इण्टर कालेज, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, राजगौरव पब्लिक स्कूल, स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी व सरयू देवी सरस्वती विद्या मन्दिर) मध्य खेला गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों की घोषणा की गयी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी ने 3-2 आर0आ0एस0पी0जी0 स्कूल, राजगौरव पब्लिक स्कूल ने 2-1 से देवीपाटन इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज ने 1-0 से मॉडर्न पब्लिक स्कूल को हराया एवं सरयू देवी सरस्वती विद्या मन्दिर ने सेमीफाइनल मुकाबले में 1-0 से राजगौरव पब्लिक स्कूल, स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी ने सेमीफाइनल मुकाबले में 3-0 से राजगौरव पब्लिक स्कूल व स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी ने फाइनल मुकाबले में 3-1 से सरयू देवी सरस्वती विद्या मन्दिर को हराकर स्टेडियम ट्रेनिंग अमेठी विजेता रही। उन्होंने बताया कि इस दौरान फार्मासिस्ट अमेठी डॉ0 विकेश कुमार सिंह, जिला हॉकी संघ सचिव अमेठी दिलीप कुमार एवं उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद, मो0 मुशर्रफ़ खॉ सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
29/11/2024