बाज़ार शुक्ल, अमेठी
सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत होने वाले आयोजन में विकासखंड बाजार शुक्ल के उभरते खिलाड़ी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में बाजार शुक्ल का नाम देश के साथ पूरी दुनिया में रोशन करेंगे। ग्राम पंचायतों और वार्डों की इकाई से उभरते हुए निरंतर प्रयासरत खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और अच्छा खेल प्रदर्शन कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है यह बात जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने खेल के शुभारंभ के समय कही। खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुरेश पासी द्वारा केसीआरसी इंटर कॉलेज मैदान में हरी झंडी दिखाकर किया गया। ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 170 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 200 मीटर महिला, 200 मी पुरुष 400 मी पुरुष और 800 मीटर पुरुष की दौड़ कराई गई ।200 मीटर दौड़ में उषा पाल ने प्रथम स्थान और नैंसी यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर की दौड़ में अभिषेक तिवारी ने प्रथम स्थान और मो समीर ने द्वितीय स्थान पर अपना कब्जा जमाया। 800 मीटर की दौड़ में अंकित तिवारी ने प्रथम स्थान और अरविंद मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर अमेठी भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ल, ओंकार नाथ सिंह, शंकर बक्स सिंह ,निर्णायक में शिक्षा विभाग से प्रेम चंद्र यादव व्यायाम शिक्षक शुकुल बाजार, परवेज अहमद ,गौरव गिरी लवलेश शुक्ला, युवक मंगल दल से संजय कौशल, जितेंद्र सिंह, शुभम गुप्ता, बद्री तिवारी, उदय नारायण मिश्रा, प्रशांत मिश्र ने अहम भूमिका अदा की।