बस्ती – अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा हरैया थाना क्षेत्र में शिवालय घाट मनोरमा घाट एवं अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया इस अवसर पर हरैया तहसील के उप जिलाधिकारी विनोद कुमार पांडेय हरैया क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हर्रैया एवं प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह अपने अपने टीम के साथ मौजूद रहे अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को घाटों की साफ सफाई के बारे में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था के विषय में नाव और गोताखोर के प्रबंध के बारे में तथा सुरक्षा की दृष्टि से महिला पुलिस टीम एवं मोबाइल टीम बनाकर ड्यूटी लगाने तथा ऐड्रेसिंग सिस्टम को दुरुस्त किए जाने आदि के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए इस अवसर पर पूरी टीम द्वारा कस्बा हर्रैया में सायंकालीन पैदल गश्त भी किया गया एवं आमजनमानस से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास कराया है।
रिपोर्ट – सोमनाथ सोनकर