चुनाव में कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो वक्त बताएगा सब मेहनत के ऊपर : विधायक डॉ ताहिर खान

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अमेठी

लोकसभा अमेठी में कौन जीतेगा कौन हारेगा यह तो फिलहाल वक्त बताएगा। क्योंकि पीडीए के कमेरा समाज ( अति निर्धन गरीब मजदूर ) कि तैयारी के नाम पर जीरो है कमेरा समाज के लोग यह कहते तो है कि हम जीत हासिल करेंगे लेकिन इस भुलवा समाज का वोट देने जाने के समय इनका नाम वोटर लिस्ट, आधार लिस्ट से ही गायब रहता है इसी गलती को हल्के में लेना ही इस अति निर्धन कमेरा समाज की सबसे बड़ी भूल है ।लेकिन हमारे लोगों की सोच अच्छी है इसलिए चुनाव में अगर यह लोग दिमाग का सही इस्तेमाल करेंगे तो सांप भी मर जायेगा और लाठी भी नहीं टूटेगी । अगर कमेरा समाज (गरीब,मजदूर, किसान)को देश से ,राष्ट्र से मोहब्बत होगी तो वह बुनियादी मेहनत करेंगे तो बदलाव आने समय नहीं लगेगा ।और जीत जरूर हासिल करेंगे । उक्त बातें रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में अमेठी के बाजार शुक्ल ब्लाक के बरसंडा गांव क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में पहुंचे पूर्व सुल्तानपुर सांसद एवं वर्तमान में इसौली के विधायक डॉ ताहिर खान ने कहीं । इस दौरान खेल को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। वारसी क्रिकेट क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आगे बोलते हुए विधायक डॉ ताहिर खान ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ईमानदारी से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। विधायक ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। विधायक ने क्रिकेट की पिच पर उतर कर बल्लेबाजी के जौहर भी दिखायें उन्होंने दोनों टीमो कप्तान को नकद राशि देकर हौसला अफजाई भी की वह क्षेत्र के वारसी शाह की मजार पर पहुंचे और फातिहा पढी ।उद्घाटन मैच तेंदुआ इलेवन और अयोध्या धाम टीम के बीच खेला गया। इस दौरान मैच आयोजक मुल्तान अहमद, शराफ़त हुसैन ‘गब्बर’ ,खालिद खान,अंकित ओझा, गुड्डू ओझा, मुर्सरत अली, रज्जन पासी, भवानी साहू, अल्ताफ फौजी,वसीक अंसारी सुहेल दिलीप ठाकुर, फहीम आफताब खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick